क्या है ऑफर ? बेनेली इंपीरियल 400 बाइक अब बेहद कम EMI पर मिल रही है। BS6 इंजन वाली यह बाइक आप सिर्फ ₹4,999 की EMI के साथ घर ले जा सकते हैं। इस बाइक 85 प्रतिशत तक फाइनेंस मिल रहा है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये है। इस बाइक को ऑनलाइन या डीलरशिप पर बुक करने के लिए 6000 रुपये की टोकन मनी देनी होगी। यह भारत में कंपनी की पहली BS6 इंजन वाली बाइक है जिसे जुलाई में लॉन्च किया गया था।मिलेगी पावरफुल परफॉर्मेंस बेनेली इम्पीरियल 400 बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट 374cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह अपडेटेड इंजन 6,000rpm पर 21hp की पावर और 3,500rpm पर 29Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 इंजन के बराबर ही है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 5,500rpm पर 21hp की पावर और 4,500rpm पर 29Nm टॉर्क जेनरेट करता था।
Source: Navbharat Times September 28, 2020 08:37 UTC