यूपी फिर कांपा, सीजन में पहली बार पारा 2.4°C: 50 जिलों में कोहरा, 9 गाड़ियां भिड़ीं, पति-पत्नी और बेटी समेत 5 की मौत - Uttar Pradesh News - News Summed Up

यूपी फिर कांपा, सीजन में पहली बार पारा 2.4°C: 50 जिलों में कोहरा, 9 गाड़ियां भिड़ीं, पति-पत्नी और बेटी समेत 5 की मौत - Uttar Pradesh News


यूपी फिर कांपा, सीजन में पहली बार पारा 2.4°C:यूपी में पहाड़ों जैसी कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों के दौरान पारा सीजन में पहली बार 2.4°C रिकॉर्ड किया गया। यह शिमला और मनाली (2.6°C) से भी कम था। सोमवार सुबह बलिया, झांसी, गोरखपुर समेत 50 जिले घने कोहरे की. कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य से 10 मीटर तक सिमट गई। सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। लखनऊ, भदोही, बलिया, संभल और गाजीपुर समेत 10 शहरों में बादल छाए हैं। 10 से 15 किमी/घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं। दिन में भी कोल्ड डे (शीत दिवस) जैसी स्थिति बनी हुई है।पिछले 24 घंटे की बात करें तो इटावा सबसे ठंडा रहा। यहां रात का न्यूनतम तापमान 2.4°C रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा बहराइच में पारा 3.0°C, गोरखपुर में 5.0°C, सुल्तानपुर में 5.4°C और आजमगढ़ में 5.6°C पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन बेहद अहम रहने वाले हैं। लोग जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।कोहरे के चलते सोमवार को 2 हादसे हुए। 9 गाड़ियां टकराईं। 5 लोगों की जान चली गई और 10 से ज्यादा घायल हुए। मरने वालों में मां-पिता और बेटी भी शामिल है। आज कहां हादसे हुए, पॉइंट वार पढ़िए-मुजफ्फरनगर: हाईवे पर कोहरे एक बाइक पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। नई मंडी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में मां-पिता और बेटी की मौत हो गई। बेटा गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान जड़ौदा गांव निवासी सोनू (38), पत्नी राधिका (27) और बेटी रिया (10) के रूप में हुई है। बेटा कल्लू (6) घायल है।हाईवे पर कोहरे एक बाइक पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। नई मंडी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में मां-पिता और बेटी की मौत हो गई। बेटा गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान जड़ौदा गांव निवासी सोनू (38), पत्नी राधिका (27) और बेटी रिया (10) के रूप में हुई है। बेटा कल्लू (6) घायल है। आगरा: थाना इरादत नगर में आगरा-ग्वालियर मार्ग पर कोहरे से 7 वाहन आपस में टकराए। खारी नदी के पास विजिबिलिटी बहुत कम होने की वजह से एक के बाद एक 5 ट्रक और दो कारें भिड़ गईं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग घायल हैं।लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया-पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ भी गुजर चुका है। जब विक्षोभ पास होता है तो तापमान में थोड़ा उछाल आता है, लेकिन उसके बाद गिरावट होती है। ऐसे में अब एक बार फिर ठंड बढ़ेगी।​​​​​​मौसम की तस्वीरें-आगरा-ग्वालियर हाईवे पर कोहरे के चलते 7 वाहन आपस में टकरा गए।प्रयागराज में माघ मेले के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम घाट पहुंच रहे हैं।आगरा में सुबह घना कोहरा देखने को मिला। 100 मीटर दूर से ताजमहल दिखाई नहीं दे रहा था।अयोध्या राम मंदिर कोहरे में छिप गया। 50 मीटर से दूर से देखना मुश्किल था।100 से ज्यादा ट्रेनें लेट, VIP ट्रेनों पर भी असर कोहरे की वजह से लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी समेत तमाम रेलवे स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। लखनऊ में तेजस-शताब्दी जैसी VIP ट्रेनें 2-2 घंटे की देरी से चल रही हैं। वहीं, एयरपोर्ट्स पर 5 से ज्यादा फ्लाइटें कैंसिल हैं। कई देरी से उड़ान भर रही हैं। प्रदेशभर के स्कूल-कॉलेज आज यानी 5 जनवरी तक बंद हैं। वाराणसी में 8वीं तक के स्कूल 6 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।जनवरी में कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल जनवरी तक प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा। न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा। कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। पूरे महीने की बात करें तो शीतलहर के दिन औसत से 3 दिन अधिक रह सकते हैं।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में जारी ला-नीना परिस्थितियां धीरे-धीरे कमजोर होकर जनवरी-फरवरी-मार्च में तटस्थ स्थिति में बदल सकती हैं। इसके असर से जनवरी में प्रदेश के बड़े हिस्से में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य या उससे थोड़ा अधिक रह सकता है।आपके शहर में आज मौसम कैसा है, अगले एक हफ्ते मौसम कैसा रहेगा? जानने के लिए स्क्रोल करिए...


Source: NDTV January 06, 2026 09:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */