BJP सांसदों ने स्पीकर को लिखा खत - फेसबुक विवाद के बाद शशि थरूर छोड़ें संसद पैनल प्रमुख का पदशशि थरूर के नेतृत्व वाले सांसदों के पैनल ने फेसबुक प्रतिनिधि को 2 सितंबर को पेश होने को कहाफेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजित मोहन ने एक पोस्ट में कहा, "फेसबुक हमेशा से एक खुला और पारदर्शी मंच है. हम पूरी दुनिया में इन नीतियों को लागू करते हैं और इसमें किसी की राजनीतिक स्थिति, विचारधारा या धार्मिक और सांस्कृतिक विश्वास की परवाह नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, "हमने भारत में नेताओं द्वारा पोस्ट किए गए उन कंटेट को हटाया है, जो हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन करते हैं और आगे भी इस तरह की सामग्री को हटाना जारी रखेंगे. "बता दें कि सूचना प्रौद्योगिकी मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने फेसबुक को 2 सितंबर को तलब किया है. वीडियो: Facebook को किया गया समन, संसदीय समिति ने 2 सितंबर को बुलाया
Source: NDTV August 21, 2020 15:27 UTC