जयपुर जिले के प्रभारी और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) ने दूदू के विधानी गांव में आयोजित 'रात्रि चौपाल' के दौरान मानदेय (Honorarium) बढ़ाने की मांग पर सकारात्मक संकेत दिए हैं. ग्रामीणों के बीच पहुंचे 'सरकार'मंत्री जोगाराम पटेल देर रात दूदू के विधानी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं. महिलाओं की मांग है कि उनके मानदेय को बढ़ाकर न्यूनतम मजदूरी के बराबर किया जाए. मंत्री पटेल ने दिया आश्वासन, बजट में विचार संभवकुक-कम-हेल्पर्स की मांग पर सहानुभूति जताते हुए मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि वे इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. पटेल ने रात्रि चौपाल में वीबी जी राम जी (VB - G RAM G) को लेकर भी ग्रामीणों से संवाद किया.
Source: NDTV January 12, 2026 08:52 UTC