राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन - News Summed Up

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भास्कर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विचार गोष्ठी, रंगोली प्रतियोगिता एवं चार्ट निर्माण जैसे कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम को तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार सतीश यादव व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमितेश कुमार शर्मा तथा निदेशक फैसल कुरैशी द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर तहसीलदार अर्जुन चौहान ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को निर्भीक, निष्पक्ष एवं जागरूक होकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई तथा जिन छात्र-छात्राओं का अभी तक वोट नहीं बना है, उनका वोट बनवाने के लिए महाविद्यालय में बूथ लगाया गया तथा आसपास गली-मोहल्ले गांव में जिन लोगों के वोट नहीं बने हैं, उनका वोट बनवाने के लिए छात्राओं को जागरूक किया गया।


Source: Dainik Bhaskar January 26, 2026 17:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */