राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े संपर्क मार्ग पर गड्ढे: मिल्कीपुर के सेवरा मोड़-कुरवान मार्ग पर आवागमन में परेशानी - Kurawan(Milkipur) News - News Summed Up

राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े संपर्क मार्ग पर गड्ढे: मिल्कीपुर के सेवरा मोड़-कुरवान मार्ग पर आवागमन में परेशानी - Kurawan(Milkipur) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshAyodhyaKurawanDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest News Potholes On The Connecting Road To The National Highwayराष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े संपर्क मार्ग पर गड्ढे: मिल्कीपुर के सेवरा मोड़-कुरवान मार्ग पर आवागमन में परेशानीअजय कुमार | कुरवां (मिल्कीपुर), अयोध्या 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकसड़क पर बना गड्ढा।अयोध्या के मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग फोर लेन से जुड़े सेवरा मोड़ से कुरवान संपर्क मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों के कारण स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सड़क पर बने छोटे-बड़े गड्ढों की मरम्मत न होने से दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग निरंतर उपयोग में रहता है, लेकिन इसकी बदहाली पर अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया है।क्षेत्र के निवासियों के अनुसार, इसी मार्ग से छोटे बच्चे स्कूल और कोचिंग के लिए सेवरा मोड़ जाते हैं। मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहन भी नियमित रूप से इसी रास्ते से गुजरते हैं, जिससे किसी भी समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।स्थानीय निवासियों पंकज कुमार, श्याम नारायण, रामराज यादव और संतोष कुमार ने प्रशासन से इस पक्की सड़क पर बने गड्ढों की जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि मरम्मत के अभाव में कोई भी व्यक्ति चोटिल हो सकता है या बड़ी दुर्घटना घट सकती है।गड्ढों के कारण मोटरसाइकिल सवार और पैदल चलने वाले लोग अक्सर चोटिल हो जाते हैं। लोगों का मानना है कि सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण से दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा और आवागमन सुगम होगा।


Source: Dainik Bhaskar January 10, 2026 05:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */