सुशांत केस में नया दावा: रिया मॉर्चुरी में सुशांत की बॉडी के साथ 45 मिनट तक रही थीं, सुब्रह्मण्यम स्वामी का सवाल- क्या सबूतों से छेड़छाड़ कर रही थीं? | #CBISushantMurderLeads pic.twitter.com/Px5IJ4GAXf — TIMES NOW (@TimesNow) August 20, 2020वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि रिया को मॉर्चुरी में जाने की इजाजत कैसे मिली? रिया चक्रवर्ती-महेश भट्ट की वॉट्सऐप चैट वायरल:सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने किया था महेश भट्ट को मैसेज, जवाब में भट्ट ने कहा था- पीछे मुड़कर मत देखना2. रिया चक्रवर्ती का नया दावा:एक्ट्रेस के वकील ने कहा- मौत से पहले सुशांत फोन पर रोते थे, परिवार को मुंबई बुला रहे थे, जब उनकी बहन आने को तैयार हुईं तो उन्होंने रिया को उनके घर भेज दिया3. सुशांत की मौत का मामला:जिम पार्टनर का दावा- शाहरुख ने धोखे में रखकर अवॉर्ड शो में बुलाया और अपमानित किया था, सलमान -करण ने भी बर्बाद करने की साजिश रची
Source: Dainik Bhaskar August 21, 2020 06:30 UTC