रिसर्च / 5 साल में 77% बढ़ी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, विज्ञापनों से 66% कमाई कोहली-धोनी की - News Summed Up

रिसर्च / 5 साल में 77% बढ़ी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, विज्ञापनों से 66% कमाई कोहली-धोनी की


क्रिकेट के बाद टीवी दर्शकों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कबड्‌डीDainik Bhaskar Jun 23, 2019, 12:26 AM ISTनई दिल्ली. देश में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री 5 साल में 77 फीसदी बढ़ गई है। 2013 में जहां इसकी वैल्यू 4381 करोड़ रुपए थी, वहीं 2018 में यह बढ़कर 7762 करोड़ रु. की हो गई। यह 2017 की तुलना में 462 करोड़ रु. खिलाड़ियों को विज्ञापनों के लिए दिए। इसमें 81% पैसे क्रिकेटर्स को मिले। खिलाड़ियों को विज्ञापनों से होने वाली कमाई में 66% हिस्सेदारी कोहली और धोनी की है। करीब 200 करोड़ रु. धोनी ने कमाए। गैर-क्रिकेटर्स में बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने विज्ञापनों से सबसे ज्यादा कमाई की।टीवी दर्शक: 76.6 करोड़ में से 44.6 करोड़ ने सिर्फ टी-20 मैच देखे :देश के कुल खेल दर्शकों में से 93 फीसदी ने 2018 में क्रिकेट देखा। खास बात ये है कि 76.6 करोड़ दर्शकों के सैंपल में से सर्वाधिक 44.6 करोड़ दर्शकों ने भारत के टी-20 मैच देखे। जबकि वनडे मैच देखने वालों की संख्या 36.7 करोड़ रही। टेस्ट मैच के दर्शक 21.1 करोड़ थे।2018 में कितने लोगों ने क्या देखा :


Source: Dainik Bhaskar June 22, 2019 18:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */