रीवा के नाइट क्लब में फायरिंग से हड़कंप, कर्मचारी को लगी दो गोलियां, CCTV में कैद वारदात - News Summed Up

रीवा के नाइट क्लब में फायरिंग से हड़कंप, कर्मचारी को लगी दो गोलियां, CCTV में कैद वारदात


रीवा शहर में देर रात एक नाइट क्लब के भीतर हुई फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। शहर के पॉश इलाके में स्थित नाइट क्लब में अचानक चली गोलियों ने न सिर्फ वहां मौजूद लोगों को दहला दिया, बल्कि एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस सनसनीखेज वारदात में बार में काम करने वाले कर्मचारी जमुना सिंह बघेल को दो गोलियां लगी हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाइट क्लब का संचालन जिस इमारत में हो रहा है, उसके मालिक एलवी सिंह देर रात नशे की हालत में क्लब पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर उनका क्लब में काम करने वाले कर्मचारी जमुना सिंह बघेल से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एलवी सिंह ने अपनी पिस्टल निकालकर कर्मचारी पर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी। इनमें से दो गोलियां सीधे कर्मचारी के पेट में जा लगीं, जबकि तीसरी गोली दीवार में जा धंसी।घटना के बाद क्लब में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घायल कर्मचारी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है और लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।पूरी घटना नाइट क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह पिस्टल निकालकर फायरिंग करता है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस को जांच में काफी मदद मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी एलवी सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी जब्त कर ली गई है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीदों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नाइट क्लब में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं, और क्या क्लब संचालन के लिए जरूरी नियमों का पालन किया जा रहा था।


Source: Dainik Bhaskar December 29, 2025 05:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */