शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) से ऐसे निपटें की वह दोबारा भारत से उलझने लायक ना बचे. पीएम मोदी (PM Modi) के साथ महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने भाजपा के घोषणापत्र का भी स्वागत किया. लोकसभा चुनाव में एकसाथ उतरने की घोषणा करने के बाद मोदी और ठाकरे की यह पहली संयुक्त रैली है. उन्होंने कहा कि भाजपा की घोषणापत्र में किए गए वादे ही आगामी लोकसभा चुनाव में दो प्रमुख पार्टियों के एकसाथ आने की वजह है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, हमारी आप से अब एकमात्र उम्मीद यह है कि पाकिस्तान से इस तरह निपटें की वह भारत से दोबारा उलझने लायक ना बचे.'
Source: NDTV April 09, 2019 09:11 UTC