रोहतास में युवक का मर्डर!: जिस मिठाई दुकान में काम कर रहा था, उसी के पास से मिला शव, परिजनों ने मारपीट कर हत्या करने की जताई आशंका - News Summed Up

रोहतास में युवक का मर्डर!: जिस मिठाई दुकान में काम कर रहा था, उसी के पास से मिला शव, परिजनों ने मारपीट कर हत्या करने की जताई आशंका


Hindi NewsLocalBiharPatnaRohtasRohtas Murder Case Update; 45 year old Sweet Shop Worker Dead Body Foundरोहतास में युवक का मर्डर! : जिस मिठाई दुकान में काम कर रहा था, उसी के पास से मिला शव, परिजनों ने मारपीट कर हत्या करने की जताई आशंकारोहतास 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकसूचना मिलने के बाद पहुंचे मृतक के परिजन।रोहतास जिले के बिक्रमगंज के डेहरी रोड स्थित गोकुल मिष्ठान भंडार में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। घटना के संबंध में गोकुल मिष्ठान का संचालक सोहराई साह ने बताया कि मृतक मंटू चंद्रवंशी (45 वर्ष) भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र के हेतमपुर का रहने वाला है। मंटू करीब 8 वर्षों से गोकुल मिष्ठान भंडार में मिठाई बनाता था।बीती रात मंटू खाना बनाकर दुकान में काम करने वाले सभी कारीगरों को खिलाया और फिर बाहर चला गया। सुबह होने पर उसकी खोजबीन की गई तो दुकान के सामने गड्ढे में गिरा पड़ा मिला। शव मिलने के बाद मिठाई दुकानदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो पाएगामृतक का शव मिलने के बाद मिठाई दुकानदार ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों से इस संबंध में पूछे जाने पर मृतक के साथ मारपीट कर हत्या करने की आशंका जताई है। इस संबंध में प्रशिक्षु DSP खुर्शीद आलम सह थानाध्यक्ष बिक्रमगंज से पूछे जाने पर बताया गया कि दुकान संचालक और कार्यरत कारीगरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। फिलहाल यह घटना संदेहास्पद लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।


Source: Dainik Bhaskar June 15, 2021 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */