लखनऊ-कानपुर में चिकित्सा व्यवस्था और दुरुस्त करें - CM योगी - News Summed Up

लखनऊ-कानपुर में चिकित्सा व्यवस्था और दुरुस्त करें - CM योगी


सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ और कानपुर में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ और कानपुर पर विशेष ध्यान दिया जाए और यहां की चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। साथ ही टेस्टिंग क्षमता में लगातार वृद्धि की जाए। सीएम ने शुक्रवार को कोविड नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि टेस्टिंग लैब के लिए आवश्यक मैनपावर सहित सभी मेडिकल उपकरणों और टेस्टिंग किट्स की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जिलों की टेस्टिंग लैब्स के लिए अतिरिक्त मैनपावर की आवश्यकता का आकलन कर लिया जाए। इसकी निगरानी सीएम कार्यालय और मुख्य सचिव दफ्तर से की जाएगी।सीएम ने कहा कि कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा जाए और अनुभवी डॉक्टर तैनात किए जाएं। एनस्थीसिया के विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मीटिंग में इसके अलावा योगी ने जिलों में निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश भी दिए।


Source: Navbharat Times August 22, 2020 09:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */