लव राशिफल 22 अगस्‍त : इन राशियों की लव लाइफ आज रहेगी रोमांटिक - News Summed Up

लव राशिफल 22 अगस्‍त : इन राशियों की लव लाइफ आज रहेगी रोमांटिक


आज ही भद्रा के साथ-साथ रवि योग और अमृत का का खास संयोग के साथ चंद्रमा कन्या राशि में हैं। प्‍यार के मामले में किन राशियों कि सितारे दे रहे हैं उनका साथ, जानिए ऐस्‍ट्रॉलजर चंद्रप्रभा से…मेष राशिलव लाइफ में पुराने स्टाइल को बदलना होगा अर्थात थोड़ी ऊर्जा, चुस्ती-फुर्ती लाइए। वहीं ढीला-ढाला चोगा उतारकर फेंक दीजिए। प्रेमी की डिमांड पर अपने कपड़ों का स्टाइल भी आप बदल सकते हैं। जिससे प्रेमी भी प्रसन्न हो जाएगा।वृष राशिप्रेम संबंधों में जो भागादौड़ी आपके प्रेमी के कारण बनी हुई है, उनको कंट्रोल करने का आज मन बना लेंगे। आप ठहरे हुए स्वभाव के व्यक्ति हैं इसलिए बहुत जल्दी-जल्दी बदलाव आपकी फितरत में नहीं है। यही सबक आज प्रेमी को भी पढ़ाएंगे।मिथुन राशिप्रेम संबंधों में नीरसपन महसूस कर सकते हैं क्योंकि आप सदा कुछ ना कुछ नयापन चाहते हैं। कुछ ना कुछ मजेदार, चटपटापन प्रेमी जीवन में ना हो तब आप बोरियत महसूस करने लगते हैं। इस बोरियत को दूर करने के लिए आप फिल्म का प्लान बना सकते हैं।गणेश चतुर्थी के दिन चांद को देखना क्यों मानते हैं अशुभकर्क राशिऊपर से आप जितना चाहें खुद को कठोर दिखाने का नाटक करते रहें लेकिन भीतर से आप बहुत नरम व भावुक हैं। प्रेमी की कुछ कमियों को कठोरता से दिखाने का मन तो करेगा लेकिन ऐन मौके पर आपका सहृदय स्वभाव आड़े आ सकता है।सिंह राशिसिंह राशि के प्रभाव स्वरूप आपके अंदर अहं और जिदपन देखा जाता है। आपके अड़ियल स्वभाव के कारण कई बार लोग आपसे दूर हट जाते हैं। ऐसे में प्रेमी भी खुलकर नहीं बोल पाता है तो लव लाइफ को एंजोय क्या करेगा। आप उसे अपना नरमी वाला रुख दिखाएं।कन्या राशिआप हर काम को परफेक्ट तरीके से करते हैं। इसी कारण लव-लाइफ में भी परफेक्शन चाहते हैं। इस परफेक्शन के चक्कर में आपके प्यार की गाड़ी अटक सकती है। अगर वाकई में आप प्रेमी को चाहते हैं तब वह जैसा है उसे वैसा ही अपनाना होगा।तुला राशिप्यार-मोहब्बत आपके लिए बहुत मायने रखता है। आप ईमानदारी से अपना रोल अदा करते हैं। प्रेम संबंधों में संतुलन बनाकर चलना आपकी विशेषता है लेकिन प्रेमी की ओर से आप कुछ निराश हो सकते हैं क्योंकि जो संभव नहीं है उसकी मांग वह कर सकता है।इन कार्यों में पत्नी को पति के दायीं ओर होना चाहिए, जानें दाएं बाएं का क्या है चक्करवृश्चिक राशिफ्लर्ट करने के चक्कर में आप अपने सच्चे प्यार को नजर अंदाज कर देते हैं और यही आपकी सबसे बड़ी कमी सिद्ध होती है। पिछले दिनों में अगर आपने किसी से फ्लर्ट किया है तब आज उसका भुगतान करना पड़ सकता है। सफाई में क्या कहना है, पहले सोचकर रखें।धनु राशिप्रेम संबंधों को लेकर आप उत्साहित रहते हैं, समय-समय पर मौज-मस्ती में भी शामिल रहते हैं लेकिन लवर का आप पर किसी भी प्रकार का दबाव आपको परेशान कर देता है। आज अपनी आजादी को लेकर प्रेमी के सामने विद्रोह कर सकते हैं।मकर राशिप्रेम संबंधों में कभी-कभी चांद-तारे तोड़ लाने की बात भी प्रेमी जोड़े कर लेते हैं लेकिन आप इतने ज्यादा व्यवहारिक हैं कि हर बात में मीन-मेख निकाल ही लेते हैं। आपका प्रेमी भी जानता है कि वास्तविकता में चांद-सितारे तक कोई नहीं पहुंच सकता इसलिए ज्ञान की बजाय प्यार बांटे।कुंभ राशिकुछ मुद्दों को लेकर प्रेमी आपसे नाराजगी दिखा सकता है और हमेशा की तरह आप कोई खास प्रतिक्रिया नहीं देंगे। रोज-रोज मिलना या चौबीसों घंटे फोन पर बात करना आपको रूचिकर नहीं लगता। इसी मुद्दे पर आप दोनों चर्चा कर सकते हैं।सपने में दिखती हैं डरावनी चीजें, क्या है मतलब जान लीजिएमीन राशिबहुत-सी बाते हैं जो आप प्रेमी के साथ करना चाहते हैं। बहुत-से आइडिया भी हैं जो आपके दिमाग में उपजते रहते हैं लेकिन इन आइडिया को हकीकत में बदलें और लव-लाइफ को रोमांचकारी बनाएं। आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा इसका लाभ उठाएं।– ऐस्‍ट्रॉलजर चंद्रप्रभा


Source: Navbharat Times August 21, 2020 21:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */