लव राशिफल 30 दिसंबर: आज कर्क राशि वाले नजरअंदाज ना करें ये चीज, सिंह राशि करें ये काम - News Summed Up

लव राशिफल 30 दिसंबर: आज कर्क राशि वाले नजरअंदाज ना करें ये चीज, सिंह राशि करें ये काम


संक्षेप: Love and Relationship Horoscope Today: प्यार के रिश्ते को निभाते हुए कई चीजों को ध्यान में रखना होता है। एक गलती सब कुछ बिखेर सकती है। जानें आज यानी 30 दिसंबर को आपकी लवलाइफ कैसी होने वाली है? Love Horoscope 30 December 2025: प्यार का रिश्ता बेहद ही नाजों के साथ रखा जाता है। एक-एक चीज का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे में जानना जरूरी है कि आज का दिन प्यार के मामले में कैसा रहने वाला है नीचे विस्तार से जानें कि मेष से लेकर मीन राशि वालों की लवलाइफ में आज क्या-क्या हो सकता है? प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨मेष (Aries): आज लव लाइफ में आपकी मौजूदगी बहुत जरूरी होगी। अगर आप सिंगल हैं तो सामने वाले शख्स की बातों को लाइटली ना लें। उन्हें ध्यान से सुनें। वहीं अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो छोटे-छोटे जेस्चर से पार्टनर को स्पेशल फील करवाएं। जब भी पार्टनर के साथ हो तो फोन साइड में रख दें। आपको समझना होगा कि खामोशी में भी प्यार छिपा होता है।वृषभ (Taurus): आज वृषभ राशि के जातक जो कुछ भी करेंगे वो उनके पास वापस लौटकर आएगा। अगर आप सिंगल हैं तो अपने लिए जैसा पार्टनर चाहते हैं, पहले खुद वैसा बनने की कोशिश करें। दिखावे से दूर रहने की कोशिश करें। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो साफ-साफ तरीके से बात करें। पार्टनर के साथ ईमानदार रहें।मिथुन (Gemini): आज मिथुन राशि वाले ज्यादा इमोशनल हो सकते हैं। अगर आप सिंगल हैं तो दूसरों को अपनी सॉफ्ट साइड को देखने दीजिए। वहीं अगर आप रिलेशन में हैं तो मजाक-मस्ती के पीछे अपनी भावनाओं को ना छिपाएं। अपने दिल की बात पार्टनर से खुलकर कहें। आप सच्चे रहेंगे तो रिश्ते में नजदीकी बढ़ेगी।कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों को समझना होगा कि रिश्ते में सब्र जरूरी है। डर की वजह से खुद की भावनाओं को ना रोकें। अगर आप रिलेशन में हैं तो आज पार्टनर को किसी चीज या बात को लेकर उलझन हो सकती है। इस चीज को जरा भी नजरअंदाज ना करें। चुपचाह ही रहें लेकिन उनके साथ रहने की कोशिश करें।सिंह (Leo): आपकी सिम्पलिसिटी ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है। आपको रिलेशन में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। दिल दुखाने वाली बातों को छोड़कर मस्ती मजाक करें ताकि पार्टनर का मूड लाइट हो। आप खुश रहेंगे तो इसका असर रिश्ते पर भी दिखेगा। आज खुश रहने की पूरी कोशिश करें।कन्या (Virgo): आज आप अपने जेस्चर के जरिए प्यार को एक्सप्रेस करने की कोशिश करिए। अगर आप सिंगल हैं तो आज आपकी एक नजर भी काफी कुछ कह सकती है और इससे सामने वाले को स्पेशल भी फील होने वाला है। अगर आप रिलेशन में हैं तो आपको समझना होगा कि बिना बोले भी काफी कुछ कहा और समझाया जा सकता है। आज आपकी आंखें सब कुछ बयां कर सकती हैं।तुला (Libra): आज तुला राशि वाले जातक सुकून को चुनें। अगर आप सिंगल है तो उसी इंसान को चुनिए जिसके आसपास रहने से जिंदगी में सुकून है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर के साथ आज छोटे-छोटे पल प्यार से गुजारें। अगर रिश्ते में अपनापन और घर जैसा एहसास ना हो तो फिर कुछ कमी जरूर है।वृश्चिक (Scorpio): आज वृश्चिक राशि वाले छोटी-छोटी बातों को बड़ा ना बनाएं। अगर आप सिंगल हैं तो छोटी-छोटी बात पर किसी के साथ रिश्ता ना खराब करें। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो कभी-कभी पार्टनर की कमियों को माफ कर दें। आपको समझना होगा कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता है। आसपास शांति रखने की कोशिश करें।धनु (Sagittarius): धनु राशि वालों को आज पुरानी यादें सता सकती हैं। जिंदगी की भागदौड़ के बीच कुछ देर सुकून से सांस लें। पुराने एहसास को एक बार फिर से जीने की पूरी कोशिश करें। आज जो है उस खूबसूरती को भी महसूस करें। खुद के लिए समय निकालेंगे तो पार्टनर को भी अच्छा लगेगा।मकर (Capricorn): मकर राशि वालों को समझना होगा कि हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं होता है। शांत रहें। फालतू की बहस से दूर रहने की कोशिश करें। जो आपके लिए सही होगा, वो खुद आकर आपको चुनेगा। बस खुद का ख्याल रखें और सबको खुश करने की कोशिश से बचें।कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि वाले अपने दिल की बात को शेयर करें। अगर आप सिंगल हैं तो अपनी पसंद और नापसंद का ख्याल रखें। आज रिश्ते में कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है। आज दिल से जो भी कहेंगे सामने वाला उसे समझेगा।मीन (Pisces): आज मीन राशि वालों को समझ आएगा कि प्रेशर से कुछ नहीं होता है। अगर आप सिंगल हैं तो ऐसे इंसान के साथ कनेक्ट करने की कोशिश करें जिसने आपकी चीजों को करीब से देखा हो। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर पर बेहतर बनने का प्रेशर ना डालें। कई बार साथ खड़े रहना भी बहुत कुछ होता है।नीरज धनखेर(वैदिक ज्योतिषी, संस्थापक- एस्ट्रो जिंदगी)ईमेल: info@astrozindagi.in, neeraj@astrozindagi.inवेबसाइट: www.astrozindagi.in


Source: NDTV December 30, 2025 04:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */