लाखों में एक 'नुपूर-स्टेबिन' की जोड़ी, रिसेप्शन पार्टी में बहन-जीजा-साली ने लूट ली महफ़िल नुपूर सेनन की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के ग्लैमर और स्टारडम का तड़का लगा। पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा रही ‘नुपूर-स्टीबिन’ जोड़ी की, जो अपनी केमिस्ट्री और स्टाइल के कारण पूरी महफ़िल का ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आई। इस मौके पर बहन-जीजा-साली की जोड़ी ने चारों ओर की झलकियों और कैमरों को भी पीछे छोड़ते हुए महफ़िल लूट ली।
Source: Navbharat Times January 15, 2026 03:12 UTC