लालू-तेजस्वी पटना से बाहर तो 'फ्रंट फुट' पर आए तेज प्रताप, 3 दिन में NDA के 4 मंत्रियों से की मुलाकातसुधेंद्र प्रताप सिंह Edited by : • Manoj Chaurasia Written by : | टाइम्स न्यूज नेटवर्क• 9 Jan 2026, 8:17 am ISTSubscribeबिहार की सियासत में मकर संक्राति का खास महत्व है। मकर संक्रांति के बाद ही राजनीतिक कार्यक्रम होते हैं। फिर चाहे किसी नेता को कोई यात्रा करनी हो या बिहार कैबिनेट का विस्तार। सीएम नीतीश कुमार ने भी कई बार मकर संक्रांति के बाद 'पलटी' मारी। ऐसे में तेज प्रताप का एनडीए नेताओं से मुलाकात करने से चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
Source: Navbharat Times January 09, 2026 12:59 UTC