इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बसा है देशगांव, पुलिस के साथ मारपीट करने वालों पर केस दर्जखंडवा और खरगोन से दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, लाखों का नुकसान होने का अनुमानदैनिक भास्कर May 08, 2020, 07:36 PM ISTखंडवा. इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित देशगांव में शुक्रवार दोपहर अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। इससे कई दुकानें जल गईं। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी के वक्त लोगों की भीड़ लग गई। देशगांव पुलिस के जवान भीड़ को खदेड़कर सड़क किनारे कर रहे थे। तभी कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों व फायर ब्रिगेड टीम पर हमला कर दिया। मारपीट, अफरातफरी के बीच पुलिस जवान पर एक युवक का गैस सिलेंडर फेंकते हुए वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने गांव के ही सुमित और उसके साथी को हिरासत में लिया है। आगजनी का कारण सिलेंडर फटना बताया जा रहा है।लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।लॉकडाउन के दौरान देशगांव में शुभम राठौर नाम का युवक हाईवे से निकल रहे वाहन चालकों को बड़े सिलेंडर से गैस निकालकर छोटे सिलेंडर में भरकर देता था। शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शुभम यही काम कर रहा था। सिलेंडर में लीकेज होने से वह भाग गया। तभी अचानक आग लग गई। लॉकडाउन होने से क्षेत्र की सभी दुकानें बंद थीं। दोपहर 12.30 बजे शुभम की दुकान से धुआं निकलते देख गांव में अफरातफरी मच गई। इस बीच आग की लपटों में से सिलेंडर फटने की आवाज आई। करीब चार-पांच बार बम फटने जैसी आवाजें आईं। यह सुन लोग घरों से बाहर निकल आए। आग की लपटें भयावह होते देख खंडवा फायर फाइटर के अलावा खरगोन, भीकनगांव, सनावद, बड़वाह व पंधाना, ओंकारेश्वर के फायर फाइटर भी आग बुझाने पहुंचे।पीड़ितों को 20-20 हजार रुपए की मदद कीमारपीट के दौरान देशगांव पुलिस चौकी के जवान सुरेश के गाल पर सिलेंडर लगा है। भीड़ में शामिल लोग भी घायल हुए है। जो पुलिस कार्रवाई के डर से मौके से भाग गए। मारपीट का वीडियो देखने के बाद पुलिस ने दो लोगों को नामजद किया है। जानकारी मिलते ही एसपी डाॅ. शिवदयाल सिंह व राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पंधाना विधायक राम दांगोरे ने घटनास्थल पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। विधायक मद से पीड़ित व्यवसायियों को 20-20 हजार रुपए देकर तात्कालिक मदद की है। दुकानदारों ने करीब दो करोड़ रुपए का सामान जलने की बात कही है।सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट होना बताया जा रहा हैएसपी डॉ. शिवदयाल सिंह के अनुसार देशगांव में आगजनी के दौरान आग पर काबू करने में लगे पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को कुछ युवकों ने गैस सिलेंडर फेंककर मारा। आरक्षक को गाल पर लगा है। घटना का वीडियो देखकर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रहे हैं। नुकसान का पंचनामा बनाया है। ग्रामीणों के मुताबिक सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट होने से हादसा होना बताया जा रहा है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar May 08, 2020 09:12 UTC