लोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़: मोदी PM पद की पहली पसंद, गृहिणियों के बीच लोकप्रियता में राहुल भी कम नहीं: सर्वे - modi still most preferred choice for pm, rahul catching up among housewives: survey - News Summed Up

लोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़: मोदी PM पद की पहली पसंद, गृहिणियों के बीच लोकप्रियता में राहुल भी कम नहीं: सर्वे - modi still most preferred choice for pm, rahul catching up among housewives: survey


समाज के एक बड़े तबके में नरेंद्र मोदी अब भी अगले प्रधानमंत्री के रूप में सबसे ज्यादा लोकप्रिय बने हुए हैं, लेकिन गृहिणियों के बीच उनके व राहुल गांधी के बीच का अंतर बहुत ही कम है। सीवोटर-आईएएनएस के हालिया सर्वे में 63.6 फीसदी बेरोजगार युवाओं ने नरेंद्र मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में प्राथमिकता दी है। इसी वर्ग में केवल 26 फीसदी ने राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया है।वहीं, 43.3 प्रतिशत घरेलू महिलाओं का कहना है कि वे मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहेंगी, जबकि 37.2 प्रतिशत गृहिणियों की पसंद राहुल गांधी हैं। गृहिणियों में दोनों नेताओं के बीच अंतर बहुत कम है। मोदी की लोकप्रियता अन्य वर्गों की तुलना में गृहिणियों के बीच सबसे कम है। सरकारी कर्मचारियों में 61.1 प्रतिशत लोगों ने मोदी पर विश्वास दिखाया है और वे उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करेंगे।वहीं, केवल 26 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी राहुल गांधी को शीर्ष पद पर देखना चाहते हैं। घरेलू महिलाओं के अलावा, भूमिहीन कृषि श्रमिक और आम मजदूर ऐसे वर्ग हैं, जहां राहुल गांधी की लोकप्रियता अधिक है लेकिन मोदी से उनका मुकाबला यहां भी नहीं है। भूमिहीन कृषि श्रमिक वर्ग के 35.4 प्रतिशत मतदाताओं ने राहुल गांधी को प्राथमिकता दी, जबकि 48.2 फीसदी ने मोदी को अपने नेता के रूप में चुना। करीब 35 फीसदी आम मजदूर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, वहीं 48.9 फीसदी मोदी के साथ जाते दिखाई दे रहे हैं।


Source: Navbharat Times April 02, 2019 16:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */