डिजिटल डेस्क। भारतीय रेलवे ने रेल यात्रा को अधिक सुगम और आरामदायक बनाने के लिए अपने टिकटिंग और कोच नियमों में ऐतिहासिक बदलाव किए हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा 9 जनवरी को जारी नए सर्कुलर के अनुसार, आगामी वंदे भारत (स्लीपर) ट्रेनों में अब आरएसी (RAC) या वेटिंग टिकट की व्यवस्था पूरी तरह समाप्त कर दी गई है।इसका अर्थ है कि इस ट्रेन में यात्रियों को अब आधी सीट पर सफर करने की मजबूरी से पूरी तरह निजात मिलेगी और केवल कंफर्म टिकट धारक ही यात्रा कर सकेंगे। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए बने नए नियम इस ट्रेन में आरएसी, वेटलिस्टेड या आंशिक रूप से कंफर्म टिकट का कोई प्रावधान नहीं होगा। सभी उपलब्ध बर्थ एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन से ही बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेंगी।वंदे भारत स्लीपर के लिए न्यूनतम चार्ज होने वाली दूरी 400 किमी तय की गई है। स्लीपर क्लास के लिए कम से कम 200 किमी का किराया (149 रुपये) देना होगा। यदि कोई यात्री 100 किमी की यात्रा भी करता है, तो उसे 200 किमी का न्यूनतम भुगतान करना होगा।
Source: Dainik Jagran January 24, 2026 13:36 UTC