वर्ल्ड अपडेट्स: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या - News Summed Up

वर्ल्ड अपडेट्स: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या


Hindi NewsInternationalBreaking News Headlines US China Pakistan Russia Ukraine WAR Trumpवर्ल्ड अपडेट्स: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या1 घंटे पहलेकॉपी लिंक(फाइल फोटो)पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने अलग-अलग घटनाओं में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने दी।दोनों घटनाएं साउथ वजीरिस्तान से सटे टैंक जिले में हुईं। पहली घटना में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने सहायक उप निरीक्षक (ASI) मुमताज अली पर उस वक्त फायरिंग कर दी, जब वे लक्की मरवत जिले में अपने गांव से लौट रहे थे। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।दूसरी घटना में कांस्टेबल सज्जाद हुसैन को शाह आलम रोड से अगवा कर लिया गया। हमलावरों ने उन्हें जबरन वाहन से उतारा और बाद में उनकी हत्या कर दी।पुलिस ने दोनों मामलों को टारगेट किलिंग करार दिया है। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।पाकिस्तान सरकार का आरोप है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ऐसे हमलों को अंजाम दे रहा है। नवंबर 2022 में संघर्षविराम खत्म होने के बाद से इन इलाकों में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है।अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें...पाकिस्तान बोला- भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले चिंता का विषय; अंतरराष्ट्रीय दखल की अपीलपाकिस्तान सरकार ने भारत में क्रिसमस के दौरान हुई तोड़फोड़ और अल्पसंख्यकों पर हिंसा से जुड़ी घटनाओं को लेकर चिंता जताई है। पाकिस्तान का कहना है कि ऐसी घटनाएं भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती नफरत का संकेत देती हैं और इस पर अंतरराष्ट्रीय समुदायों को ध्यान देना चाहिए।पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर हुसैन अंद्राबी के मुताबिक भारत में क्रिसमस से पहले धार्मिक प्रतीकों और सजावट को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे ईसाई समुदाय में डर का माहौल बना।अंद्राबी ने ये आरोप भी लगाया कि मुसलमानों के खिलाफ घरेलू हिंसा, घरों को गिराए जाने और भीड़ द्वारा लिंचिंग जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना गहरी हो रही है।पाकिस्तान ने इस दौरान 2015 में हुए मोहम्मद अखलाक हत्याकांड का भी जिक्र किया। अंद्राबी ने कहा, इस मामले में भारतीय अधिकारियों ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाएपाकिस्तान सरकार का कहना है कि इन घटनाओं से न सिर्फ मुसलमानों बल्कि दूसरे अल्पसंख्यकों में भी डर का माहौल है। इसी वजह से पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह इन मामलों को गंभीरता से देखे और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए।पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने जिस घटना का जिक्र किया, वह 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई थी। रायपुर के मैग्नेटो मॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्रिसमस के मौके पर की गई सजावट और सांता की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया था। इस मामले में पुलिस ने 27 दिसंबर को 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था।हूती विद्रोही बोले- इजराइली सेना ने सोमालीलैंड में कदम भी रखा तो मारे जायेंगे, वे हमारे लिए खतरायमन के हूती विद्रोही नेता अब्दुल मलिक अल-हूती ने सोमालीलैंड को मान्यता देने पर इजराइल को चेतावनी दी है।अब्दुल मलिक ने कहा कि सोमालीलैंड में किसी भी इजराइली उपस्थिति को निशाना बनाया जाएगा। उन्होंने अगर ​​​सोमालीलैंड में कदम भी रखा तो मारे जाएंगे। यह सोमालिया और यमन की सुरक्षा के लिए खतरा है।इजराइल ने सोमालिया के अलग हुए क्षेत्र सोमालिलैंड को 26 दिसंबर को आधिकारिक रूप से एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे दी। ऐसा करने वाला इजराइल पहला देश है।इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोनों देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने और सोमालिलैंड में दूतावास खोलने की भी बात कही।सोमालिलैंड ने 1991 में सोमालिया से अलग होकर स्वतंत्रता की घोषणा की थी, लेकिन तब से वह अंतरराष्ट्रीय मान्यता की तलाश में था। क्षेत्रीय विश्लेषकों के अनुसार, यह कदम इजराइल को यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले करने में बेहतर पहुंच दे सकता है, क्योंकि सोमालिलैंड यमन के ठीक सामने है।हूतियों ने अक्टूबर 2023 में गाजा युद्ध शुरू होने के बाद फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजराइल पर हमले किए थे, लेकिन अक्टूबर 2025 में गाजा में युद्धविराम शुरू होने के बाद उन्होंने अपने हमले रोक दिए थे।इजराइल के इस फैसले की अफ्रीकी संघ, मिस्र, तुर्किये, खाड़ी सहयोग परिषद, इस्लामी सहयोग संगठन और यूरोपीय संघ सहित कई देशों और संगठनों ने आलोचना की है। सोमालिया सरकार ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला करार दिया।नेपाल में रैपर से मेयर बने बालेन शाह PM पद के उम्मीदवार, RSP से गठबंधन कियारैपर से नेता बने काठमांडू मेयर बालेन शाह ने नेपाल के आगामी संसदीय चुनावों के लिए राष्ट्रीय स्‍वतंत्र पार्टी (RSP) के साथ गठबंधन बनाया है। पार्टी ने बालेन को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी बनाया है। बालेन 2022 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर काठमांडू के मेयर बने थे।RSP का कहना है कि 5 मार्च 2026 को होने वाले चुनाव में अगर RSP जीतती है, तो बालेन शाह प्रधानमंत्री बनेंगे और RSP प्रमुख रबी लामिछाने पार्टी चेयरमैन बने रहेंगे।2026 के चुनाव में RSP की टक्कर नेपाल की पुरानी पार्टियों यूनीफाइड मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट (UML) और नेपाली कांग्रेस से होगी। गठबंधन की घोषणा के बाद बालेन और लामिछाने ने कहा, हम नेपाल के युवाओं के बीच फैल रही नाराजगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जेन-जी आंदोलन की मांगों को गंभीरता से उठाएंगे।नेपाल में सितंबर में हुए जेन-जी प्रोटेस्ट के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी ओली ने इस्तीफा दे दिया था। इस प्रोटेस्ट में कुल 77 लोग मारे गए थे। 12 सितंबर को अंतरिम सरकार का


Source: Dainik Bhaskar December 29, 2025 07:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */