Hindi NewsInternationalBreaking News Headlines US China Pakistan Russia Indonesia Bus Accidentवर्ल्ड अपडेट्स: रूसी सेना में अब भी 50 भारतीय फंसे, यूक्रेन जंग में 26 की मौत17 घंटे पहलेकॉपी लिंकयूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान रूसी सेना में भर्ती हुए 50 भारतीय अब भी वहां फंसे हुए हैं। केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि इस युद्ध में अब तक 26 भारतीयों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 भारतीय लापता हैं।सरकार के मुताबिक, कुल 202 भारतीय रूसी सेना में भर्ती हुए थे। इनमें से 119 भारतीयों को छुड़ाकर भारत वापस लाया जा चुका है। बचे हुए लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मारे गए भारतीयों के शव भारत लाने और पहचान की प्रक्रिया में भी मदद की जा रही है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि फंसे भारतीयों को जल्द वापस लाने के लिए रूस से बातचीत जारी है।अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें...दुनिया के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट को चालू करेगा जापान; फुकुशिमा हादसे के 15 साल बाद फैसलाजापान ने दुनिया के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट काशिवाजाकी-कारीवा को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। मार्च 2011 में हुए फुकुशिमा परमाणु हादसे के बाद से प्लांट बंद था, जिसके चलते जापान ने अपने सभी 54 न्यूक्लियर पावर स्टेशन बंद कर दिए थे।जापान की राजधानी टोक्यो से लगभग 220 किलोमीटर दूर नीगाटा में काशिवाजाकी-कारीवा प्लांट को फिर से शुरू करने की मंजूरी कई बार की जांच और विधानसभा में वोटिंग के बाद मिली है।2011 में आए भूकंप और सुनामी ने फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट को तबाह कर दिया था। प्लांट से निकले रेडिएशन से कई लोग बीमार हुए थे। ये यूक्रेन के चेरनोबिल के बाद दुनिया की सबसे बड़ी परमाणु दुर्घटना थी। इसलिए जापान आज भी न्यूक्लियर एनर्जी को लेकर सावधान है।फुकुशिमा हादसे से पहले न्यूक्लियर प्लांट्स जापान की 30% बिजली पैदा करते थे। हादसे के बाद जापान को महंगे इंपोर्टेंट फॉसिल फ्यूल पर निर्भर होना पड़ा। वर्तमान में इंपोर्टेड फ्यूल से लगभग 60-70% बिजली बनती है। पिछले साल फ्यूल इंपोर्ट्स पर जापान के 68 अरब डॉलर खर्च हुए थे।मॉस्को में कार बम धमाके में रूसी जनरल की मौत, पार्किंग में हादसारूस में एक जनरल की कार बम धमाके में मौत हो गई है। रूसी जांच एजेंसी ने सोमवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल फैनिल सरवारोव, जो रूसी सेना के ऑपरेशनल ट्रेनिंग विभाग के चीफ थे। वह कार से कहीं जाने की तैयारी में थे, तभी उनकी कार के नीचे लगाया गया विस्फोटक फट गया।रूसी एजेंसी की ओर से जारी वीडियो में एक पार्किंग एरिया में खड़ी कार दिखाई गई, जिसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। इस मामले में एक सैन्य अधिकारी की हत्या का आपराधिक केस दर्ज किया गया है।रूसी एजेंसी इस घटना की जांच कर रही है। इसमें यह एंगल भी देखा जा रहा है कि कहीं इसमें यूक्रेन तो शामिल नहीं है।ऑस्ट्रेलिया के बीच पर हमला करने वाले बाप-बेटे ने सीक्रेट जगह ट्रेनिंग ली थी, गोलीबारी से पहले 4 देसी बम फेंके थेऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर 14 दिसंबर को हुए आतंकी हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, इस हमले के आरोपी बाप-बेटे ने एक गांव के सीक्रेट इलाके में बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ली थी।दस्तावेज में बताया गया है कि 50 साल के साजिद अकरम और उनके 24 साल के बेटे नवीद अकरम का एक वीडियो मिला है। इस वीडियो में दोनों राइफल और शॉटगन पकड़े हुए नजर आते हैं और ऐसे तरीके से चलते दिखते हैं जैसे किसी खास तरह की ट्रेनिंग ले रहे हों। कोर्ट के मुताबिक, दोनों वीडियो में गोली चलाते और रणनीति के साथ आगे बढ़ते दिखते हैं।बॉन्डी बीच पर उस समय हमला हुआ था जब वहां यहूदी परिवार हनुक्का का त्योहार मना रहे थे। तभी अचानक गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई। पुलिस ने मौके पर ही साजिद अकरम को मार गिराया था। उनके बेटे नवीद को गिरफ्तार कर लिया गया और अब उस पर आतंकवाद का मामला, 15 लोगों की हत्या और 40 लोगों की हत्या की कोशिश के आरोप लगे हैं।कोर्ट के कागजों में यह भी कहा गया है कि गोली चलाने से ठीक पहले पिता और बेटे ने भीड़ की ओर चार देसी बम फेंके थे, लेकिन किस्मत से वे फटे नहीं। इनमें तीन पाइप बम और एक टेनिस बॉल में रखा बम बताया गया है। जांच में सामने आया है कि ये सभी बम फट सकते थे। इसके अलावा, जिस गाड़ी से वे हमले के लिए आए थे उसकी डिक्की में एक और संदिग्ध बम रखा हुआ था।जांच एजेंसियों को कुछ वीडियो भी मिले हैं, जिन्हें दोनों ने खुद रिकॉर्ड किया था। इन वीडियो में वे धार्मिक कट्टर सोच से जुड़ी बातें करते दिखते हैं। एक वीडियो में वे इस्लामिक स्टेट के झंडे की तस्वीर के सामने खड़े होकर बयान देते हैं और अपने हमले को सही ठहराने की कोशिश करते नजर आते हैं।कोर्ट का कहना है कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि पिता और बेटे ने इस आतंकी हमले की कई महीनों तक बहुत सोच-समझकर योजना बनाई थी। उन्होंने पहले ट्रेनिंग ली, हथियार और बम जुटाए और फिर मौका देखकर इस हमले को अंजाम दिया।इंडोनेशिया में बस एक्सीडेंट में 15 लोगों की मौत, 34 लोग सवार थेAI जनरेटेड तस्वीर।इंडोनेशिया के जावा आइलैंड पर आधी रात के बाद एक पैसेंजर बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।बस में कुल 34 लोग सवार थे। ड्राइवर टोल रोड पर बस से कंट्रोल खो बैठा, जिसके बाद बस एक कंक्रीट की दीवार से टकराई, फिर पलटकर सड़क किनारे गिर गई।रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख बुडियोनों ने बताया कि यह इंटर स्टेट बस राजधानी जकार्ता से देश के ऐतिहासिक शहर योग्या जा रही थी। हादसा होते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।मुनीर बोले- भारत से जंग में अल्लाह की मदद मिली:नहीं तो हालात बिगड़ जाते; मई में भारत ने 11 पाकिस्तानी एयरबेस तबाह किए थेपाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भारत के साथ म
Source: Dainik Bhaskar December 22, 2025 11:33 UTC