Hindi NewsLocalUttar pradeshVaranasiHarhuaFour Accused Of Illegal Religious Conversion Arrested In Varanasi Varanasi News, Latest Varanasi News, Varanasi Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarवाराणसी में अवैध धर्म परिवर्तन कराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार: बड़ागांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की गई गिरफ्तारीमोहम्मद इरफान | हरहुआ(वाराणसी ), वाराणसी 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकआरोपी गिरफ्तार।हरहुआ वाराणसी में अवैध धर्म परिवर्तन के एक मामले में बड़ागांव पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई गिरफ्तारी। पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा जारी प्रेस नोट में इसकी जानकारी दी गई है।पुलिस ने बताया कि बड़ागांव थाने में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 की धारा 3/5(1) के तहत मु0अ0सं0 09/2026 दर्ज किया गया था। इस मामले में वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी थी।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मुकेश (51) पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल, निवासी कादीपुर रेलवे स्टेशन के पास, थाना शिवपुर शामिल है, जिसे कादीपुर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया।अन्य तीन अभियुक्तों कृष्ण कुमार मौर्य (38) पुत्र मदन लाल मौर्य, निवासी अर्दली बाजार, थाना कैंट; इनोश जोसेफ (30) पुत्र रवि जोसेफ, निवासी लखमीपुर (बेलवा), थाना फूलपुर; और रवि जोसेफ (54) पुत्र हरी लाल, निवासी लखमीपुर (बेलवा), थाना फूलपुर को मदनपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख ने बड़ागांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि हरहुआ क्षेत्र के ग्राम दुनियापुर में कुछ लोग गरीब, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर, बहला-फुसलाकर और अंधविश्वास फैलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।पुलिस जांच में पता चला कि मुकदमा दर्ज होने के बाद अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए कहीं और जाने की योजना बना रहे थे। बड़ागांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और अन्य तथ्यों की भी गहनता से जांच की जा रही है।
Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 15:33 UTC