विधायक निधि मामला - Jaipur News - News Summed Up

विधायक निधि मामला - Jaipur News


भरतपुर| प्रदेश में तीन विधायकों के दैनिक भास्कर के स्टिंग के बाद सरकार ने शुरू की सभी विधायकों क्षेत्रों में विधायक निधि से कराए गए विकास कार्यों की जांच के संबंंध में बुधवार को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए सांवत भरतपुर जिले के दौरे पर आ. उन्होंने वैर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दीवली, आमोली, बयाना क्षेत्र के कस्बा बयाना व ग्राम पंचायत खानवा क्षेत्रों के स्कूलों में दरी पट्टी व फर्श और सेनेटरी नेपकिन मशीन देखीं, वहीं विकास कार्यों के अंतर्गत बैराज बांध की पाल का चौड़ाईकरण, इंटरलॉकिंग ईंट खरंजा के कराए गए कार्यों को देखा। साथ ही उन्होंने लोगों से बातचीत कर फीडबैक लिया तथा अधिकारियों से चर्चा करके वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए।उल्लेखनीय है कि उनका नदबई विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका क्षेत्र में रोडलाइट व्यवस्था के लिए स्काईलिफ्टर सप्लाई या क्रय किए जाने का और भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में भरतपुर शहर में जनाना अस्पताल परिसर में स्थित यूनानी चिकित्सालय विभाग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन रेजिमेंटल हिजामा थैरेपी को उपक्रम क्रय की जांच के लिए जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वह उक्त दौरे को कैंसिल करके बयाना व खानुआ का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम न होते हुए भी पहुंचे।


Source: Dainik Bhaskar December 24, 2025 23:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */