Updated: Dec 06, 2020 03:11 am ISTtaurus horoscope in hindi 6 december 2020आजीविका: वृषभ राशि वालो के लिए आज का दिन व्यापार में काम तो बढ़ेगा लेकिन कुछ ना कुछ अड़चनें भी साथ साथ चलती रहेंगी। साझेदारी वाले काम में कुछ आपसी मतभेद देखने को मिल सकते है, जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ने की स्थिति बन सकती है। नौकरी पेशा वर्ग में ऑफिस की राजनीती की हावी रहेगी, जिसके कारण सहकर्मियों में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं।पारिवारिक जीवन: घर-परिवार में पति पत्नी के मध्य संबंधों में गंभीरता दिखेगी।स्वास्थ्य: संक्रमण प्रभावित व्यक्तियों के संपर्क में आने से परेशानिया बढ़ सकती है।सुझाव: संक्रमण संबंधी कोई भी सुरक्षात्मक चूक घातक हो सकती है।ऐस्ट्रॉलजर अमित सोनीaks@hotmail.co.in
Source: Navbharat Times December 05, 2020 21:33 UTC