वेबसाइट की ऑपनिंग: घर तक दवाइयां पहुचाने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व सांसद धर्मबीर ने लांच की मेड24 वेबसाइट - News Summed Up

वेबसाइट की ऑपनिंग: घर तक दवाइयां पहुचाने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व सांसद धर्मबीर ने लांच की मेड24 वेबसाइट


Hindi NewsLocalDelhi ncrGurgaonUnion Minister Rao Inderjit And MP Dharambir Launched Made 24 Website To Bring Medicines To HomeAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपवेबसाइट की ऑपनिंग: घर तक दवाइयां पहुचाने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व सांसद धर्मबीर ने लांच की मेड24 वेबसाइटगुड़गांव 5 घंटे पहलेकॉपी लिंककार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व सांसद धर्मबीर सिंह।केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह ने जरूरतमंदों को घर-घर तक दवाईयां पहुंचाने के लिए मेड24 वेबसाइट की लांचिंग की। दोनों अतिथियों समेत कार्यक्रम में मौजूद सभी ने मेड24 को समय की जरूरत बताया और जन-जन तक इसे पहुंचाने का आह्वान किया।वेबसाइट की ऑपनिंग सेरेमनी में शहर के जाने-माने लोग, आरडब्ल्यूए, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद्, चिकित्सा क्षेत्र की हस्तियां, समाजसेवियों ने शिरकत की। इस मौके पर मेड24 के संचालक डीपी गोयल एवं नवीन गोयल के प्रयास की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी जैसा समय हमारे जीवन में पहले कभी नहीं आया। और ना ही आएगा।इस वक्त में जो भूमिका कैनविन फाउंडेशन ने निभाई, वह अनुकरणीय है। आज मेड24 के माध्यम से 17 प्रतिशत दाम घटाकर दवाई घर पर मुहैया कराने का जो प्रयास है, यह अच्छी शुरुआत है।भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में लोग दवाइयों के लिए दुकानों का चक्कर नहीं काट सकते। सामान्य तौर पर आम आदमी को ना तो दवाइयों के दामों और ना ही गुणवत्ता को लेकर कुछ पता होता है। ऐसे में छूट के साथ गुणवत्ता वाली दवाइयां घर पर पहुंचाने को मेड24 की शुरुआत सराहनीय है। इसका सभी को लाभ लेना चाहिए।कार्यक्रम में हरेरा के चेयरमैन केके खंडेलवाल ने कहा कि सेवा की जिस भावना को लेकर यह काम शुरू किया गया है, इसमें सफलता मिले। चिकित्सा के क्षेत्र में यह सुविधा लोगों को काफी राहत देगी। कार्यक्रम में नवीन गोयल ने कहा कि यहां लांच की गई वेबसाइट मेड24 के साथ फोन हेल्पलाइन- 9600097000 पर कॉल करके दवाओं के ऑर्डर दिए जा सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar December 25, 2020 00:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */