वैक्सीन की बर्बादी: देखिए प्रभारी मंत्रीजी, युवा वैक्सीन के लिए भटक रहे इधर वैक्सीन हो रही वेस्टेज - News Summed Up

वैक्सीन की बर्बादी: देखिए प्रभारी मंत्रीजी, युवा वैक्सीन के लिए भटक रहे इधर वैक्सीन हो रही वेस्टेज


Hindi NewsLocalRajasthanPaliSee The Minister In Charge, The Youth Are Wandering For The Vaccine, 40 Vaccines Found In The Dustbin Hereवैक्सीन की बर्बादी: देखिए प्रभारी मंत्रीजी, युवा वैक्सीन के लिए भटक रहे इधर वैक्सीन हो रही वेस्टेजपाली। 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकडस्टबिन में पड़ी वैक्सीन की ये शीशी जो भास्कर टीम साथ लेकर आई। - फोटो रणजीत चौहान गिरीजयपुर, टोंक, अजमेर के बाद अब जिले में वैक्सीन की बर्बादी का मामला सामने आया हैं। रायपुर उपखंड क्षेत्र के कोट किराणा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीन वेस्टेज होने का मामला सामने आया हैं। यहां करीब 40 वैक्सीन जो खराब थी वह डस्टबिन में पड़ी मिली। यह हालात तब हैं जब युवाओं को वैक्सीन के लिए इंतजार करना पड़ रहा हैं। दूसरी ओर वैक्सीन लगाने का मैनेजमेंट सही नहीं होने के चलते खराब हो रही हैं। मामले में रायपुर एसडीएम का कहना हैं कि नियमानुसार वैक्सीन खुलने के बाद तय अवधि गुजर जाने के बाद उसे नहीं लगाया जा सकता।रायपुर उपखंड के कोट किराणा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीन की बर्बादी की जानकारी मिलने पर भास्कर टीम पहुंची। मौके पर स्वास्थ्य केन्द्र के डस्टबीन में करीब 40 वैक्सीन वॉयल पड़ी जो खराब थी। यहां कार्यरत चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि वैक्सीन लगाने की तय अवधि में कम ही लोग पहुंचे इसलिए शेष बची वैक्सीन को खराब होने के कारण उसका उपयोग नहीं कर सकते। भास्कर संवाददाता यहां से वैक्सीन की 8 शीशीयां सबूत के तौर पर साथ लेकर भी आए। ज्ञात रहे कि राज्य सरकार वैक्सीन की कम आपूर्ति की बात हर समय कहती नजर आई थी लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश के कई स्वास्थ्य केन्द्रों में सही मैनेजमेंट नहीं होने के कारण खराब हो रही हैं। उनका समय पर उपयोग होता तो वैक्सीन लगाने वालों का जिले के आंकड़ों में इजाफा होता। प्रत्येक शीशी से में 30 से 60 प्रतिशत तक भरी हुई थी।तय समय गुजरने के बाद नहीं लगा सकते वैक्सीनएक चिकित्सक ने बताया कि वैक्सीन की एक वायल 10-11 लोगों को लगाई जाती हैं। वायल खुलने के बाद उसे अधिकतम चार घंटे तक उपयोग में लिया जाता हैं। इस अवधि में दस से कम लोग पहुंचते है तो वायल में शेष बची दवा खराब हो जाती हैं। उसका उपयोग नहीं कर सकते। राज्य सरकार की भी यही गाइड लाइन हैं कि खुलने के चार घंटे के बाद वैक्सीन का उपयोग न करें इससे किसी की जान भी जा सकती हैं।नहीं लगा सकते थे वैक्सीनमामले में रायपुर एसडीएम राजेश मेवाड़ा ने बताया कि वैक्सीन की एक वायल 10 से 11 लोगों को लगाई जाती हैं। वायल खुलने के बाद उसका अधिकतम चार घंटे तक ही किया जा सकता हैं। इस अवधि में दस से कम लोग आते है तो शेष वैक्सीन को खराब हो जाती हैं। उसका उपयोग नहीं किया जा सकता।


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2021 18:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */