खास बातें वोट डालने के बाद किया ट्वीट टेलीविजन एक्ट्रेस हैं कविता चंद्रमुखी चौटाला का निभा चुकी हैं किरदारटीवी सीरियल 'एफआईआर (FIR)' में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) का अंदाज ही निराला है. आज लोकसभा चुनाव 2019 (Elections 2019) के चौथे चरण का मतदान चल रहा है और मुंबई में भी वोटिंग हो रही है. टेलीविजन एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने भी वोट डाला. इस तरह कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अपने अंदाज में लोगों की खबर ली है और उन्हें वोट डालने के लिए आगे न आने के लिए गुस्सा भी किया है. 2001 में कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने टीवी शो 'कुटुंब' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
Source: NDTV April 29, 2019 10:41 UTC