व्यापार मंडल के पैनल में पहली बार महिलाओं को दिलाएंगे अधिमान : भास्कर - News Summed Up

व्यापार मंडल के पैनल में पहली बार महिलाओं को दिलाएंगे अधिमान : भास्कर


{"_id":"6684138535c018d5b00ca153","slug":"for-the-first-time-women-will-be-given-preference-in-the-panel-of-trade-body-bhaskar-mandi-news-c-90-1-ssml1025-130031-2024-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"व्यापार मंडल के पैनल में पहली बार महिलाओं को दिलाएंगे अधिमान : भास्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}यह वीडियो/विज्ञापन हटाएंविज्ञापनविज्ञापनजोगिंद्रनगर में व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बोले- छोटे कारोबारियों को आत्मनिर्भर बनाने के होंगे प्रयाससंवाद न्यूज एजेंसीजोगिंद्रनगर (मंडी)। व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर के नव निर्वाचित अध्यक्ष भास्कर गुप्ता ने कहा कि पैनल में पहली बार महिलाओं को अधिमान दिलाया जाएगा। इन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के प्रयास भी व्यापार मंडल के माध्यम से किए जाएंगे। प्रदेश और केंद्र सरकार की कौशल विकास योजना के तहत छोटे कारोबारियों को रोजगार दिलाने और व्यवसाय बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता भी दिलाई जाएगी।मंगलवार को शहरी कारोबारियों का आभार जताने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि जोगिंद्रनगर के व्यापार को आगे ले जाने और कारोबारियों के हितों की रक्षा के साथ इनके व्यवसाय के सुरक्षा प्रबंधों को भी चाक चौबद व्यापार मंडल की देखरेख में किया जाएगा। बताया कि सीसीटीवी कैमरों का पहरा व्यापार मंडल के अधीन आने वाले क्षेत्र में बढ़ाने पर भी कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा बाहरी राज्य से बिना बिल और दस्तावेज से कारोबार करने वाले कारोबारियों पर भी नकेल कसी जाएगी। वहीं सामूहिक इंश्योरेंस के तहत कारोबारियों को लाभान्वित करने के भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने व्यापार मंडल की प्राथमिकताओं को साझा करते हुए बताया कि वे जल्द ही अपनी कार्यकारिणी का गठन कर व्यापारियों से जुड़े मसलों और प्रस्तावित योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान शहर में एक रोड शो निकाल कर कारोबारी मतदाताओं से मुलाकात की। व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर के निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों में स्थानीय कारोबारियों का भरपूर सहयोग मिलने पर चुनाव समिति के संयोजक ओम मरवाह, सह संयोजक कृष्ण शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी। इसी के साथ नई कार्यकारिणी में अनुभवी और ईमानदार छवि के कारोबारियों को अधिमान दिलाने का भी आह्वान किया।


Source: Dainik Bhaskar July 02, 2024 17:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */