शहडोल के विजयसोता स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग:शहडोल के विजयसोता स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांगशहडोल जिले के पपौंध क्षेत्र में स्थित विजयसोता रेलवे स्टेशन पर रविवार को क्षेत्रवासियों ने ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में आदिवासी और ग्रामीण अंचल के लोग एकत्र हुए और अपनी वर्षों पुरानी मांगों को उठाया।. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विजयसोता स्टेशन दर्जनों गांवों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण छात्रों, मजदूरों, किसानों और मरीजों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।प्रदर्शन के दौरान, लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से स्टेशन मास्टर को पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर के मंडल रेल प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में भोपाल-धनबाद, भोपाल-चोपन और भोपाल-सिंगरौली सहित कुल छह ट्रेनों के विजयसोता स्टेशन पर ठहराव की मांग की गई है।क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे भविष्य में 'ट्रेन रोको' आंदोलन करेंगे। स्टेशन मास्टर ने ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक भेजने का आश्वासन दिया है। अब रेलवे प्रशासन के निर्णय पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
Source: Dainik Bhaskar December 29, 2025 13:11 UTC