घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के देवी मंडप रोड स्थित भास्कर एजुकेशनल एकेडमी परिसर में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ दिनेश कुमार,अनिरुद्ध चौबे व विद्यालय के निदेशक नितेश रंजन भास्कर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान छात्रों के बीच दौड़, रिले रेस, बैलून रेस, बिस्कुट रेस, हाई जंप, लॉन्ग जंप, खो-खो, कबड्डी सहित कई खेलों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह,अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने बेटी अभिशाप नहीं, आज के समय में बेटी भी किसी से कम नहीं विषय पर एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया। जिसने दर्शकों को भावुक करने के साथ समाज को सकारात्मक संदेश दिया। उपस्थित लोगों ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की। मौके पर बीडीओ ने कहा कि खेलकूद बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। खेल से अनुशासन,टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ खेल में आगे बढ़ना भी जरूरी है। अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि विद्यालयों में खेल गतिविधियों के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और शिक्षा व खेल का संतुलन जीवन को बेहतर बनाता है। मौके पर मनोज साहू, अजय राम, संजय साहू, प्रकाश पांडे, संगम भारती, शशि भूषण गोस्वामी सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Source: Dainik Bhaskar December 26, 2025 18:11 UTC