शिरडी की कुछ बातों से आज भी अनजान होंगे आप, जानिए इनसे जुड़ी अनसुनी बातें - News Summed Up

शिरडी की कुछ बातों से आज भी अनजान होंगे आप, जानिए इनसे जुड़ी अनसुनी बातें


साईंबाबा के चरणों के पीछे का रहस्य- जब कुछ लोगों के साईं बाबा की शक्ति के बारे में सुना , तो वो उनकी एक तस्वीर खींचना चाहते थे। हालांकि, साईं बाबा ने कोई भी तस्वीर लेने से मना कर दिया। लेकिन बाद में वह अपने पैरों की फोटो क्लिक करवाने के लिए तैयार हो गए। भक्तों में से एक ने फायदा उठाया और उनकी पूरी लंबाई वाली तस्वीर क्लिक की। बाद में जब उन्होंने वह तस्वीर देखी, तो उसमें केवल साईं बाबा के पैर दिख रहे थे। (फोटो साभार : indiatimes.com)मीठे पत्तों वाला नीम का पेड़ - जब साईं बाबा शिरडी आते थे, तो वह अपना ज्यादातर समय एक नीम के पेड़ के नीचे बिताते थे। जिसे अब गुरूस्थान के नाम से जाना जाता है। एक किवदंती के अनुसार, जब कुछ ग्रामीणों ने पेड़ के पास की जमीन खोदना शुरू की , तो साईं बाबा ने उन्हें रूकने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह पूर्वजों का विश्राम स्थल है। अगर आप कभी शिरडी की यात्रा करते हैं और आपको पेड़ से गिरे नीम के पत्ते चखने का मौका मिले , तो आप इसका स्वाद चखकर हैरान रह जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि यहां नीम की पत्तियों का स्वाद कड़वा नहीं बल्कि मीठा होता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों को नीम की पत्ती चखने का मौका मिलता है , वे स्वस्थ रहते हैं और उन्हें कोई बीमारी नहीं होती।मुक्त शहर है शिरडी - शिरडी में शराब पीने के नियम अलग हैं। शहर में न तो शराब बिकती है और न ही सर्व की जाती है। यह शहर पूरी तरह से शराब मुक्त है। (फोटो साभार : TOI.com)शिरडी के लिए स्पेशल ट्रेन - साईं बाबा के हजारों भक्त उनका आशीर्वाद लेने के लिए शिरडी जाते हैं। इसी वजह से भारतीय रेलवे ने देशभर के अलग-अलग शहरों से शिरडी के लिए स्पेशल ट्रेनें बनाई हैं। साईंनगर शिरडी रेलवे स्टेशन भारत के किसी भी कोने से पहुंचा जा सकता है। (फोटो साभार : indiatimes.com)शिरडी में साक्षरता दर- आपको जानकर हैरत होगी कि शिरडी में साक्षरता दर देश में सबसे ज्यादा है। 2011 की जनगणना के अनुसार, शहर में औसत साक्षरता दर 70 प्रतिशत थी। आपको बता दें कि यह राष्ट्रीयता साक्षरता दर 59.5 प्रतिशत से कहीं ज्यादा है। (फोटो साभार : indiatimes.com)


Source: Navbharat Times June 02, 2022 07:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */