श्योपुर में तेंदुए ने पत्नी पर हमला किया तो जान की बाजी लगाकर भिड़ गया पति, पत्थर मारकर बचाई जान - News Summed Up

श्योपुर में तेंदुए ने पत्नी पर हमला किया तो जान की बाजी लगाकर भिड़ गया पति, पत्थर मारकर बचाई जान


नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। श्योपुर जिले के ओछापुरा क्षेत्र स्थित खुटका गांव के पास पठार धूनी हनुमान मंदिर पर अपने पिता संत केशवपुरी से मिलने गई रामरती पर तेंदुए ने उस समय हमला बोल दिया जब वह जंगल स्थित खिरकाई से दूध लेकर लौट रही थी। अचानक हुए इस हमले में रामरती निवासी सबलगढ़ बुरी तरह घायल हो गई।रामरती के चिल्लाने पर पति भागीरथ दौड़ मौके पर पहुंचे और साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना तेंदुए पर पत्थर फेंककर पत्नी की जान बचा ली। रामरती का जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। उसे बुधवार को पीएसएम विभाग के डॉक्टरों ने रैबीज इंजेक्शन लगाए। तेंदुए के हमले में घायल रामरती के हाथ और पैर में जख्म हैं।


Source: Dainik Jagran January 29, 2026 07:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */