श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। श्रीनगर को गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद से जोड़ने वाले श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर लावेपोरा नारबल नाके पर बुधवार को स्कूटी पर आए तीन आतंकवादियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया। सीआरपीएफ की 73 बटालियन के सतर्क जवानों ने भी तुरंत हरकत में आते हुए भाग रहे आतंकवादियों में से दो को तो वहीं मार गिराया जबकि तीसरे आतंकवादी को घायल अवस्था में जिंदा पकड़ लिया है। उसे शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा में भर्ती कराया गया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, छत्ताबल श्रीनगर के रहने वाले घायल आतंकी उमर फैयाज निवासी छत्तरबल श्रीनगर की मौत हो गई है, लेकिन पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के मुताबिक उसकी हालत गंभीर है। इस मुठभेड़ में सीआरपीफ का एक कांस्टेबल भी शहीद हो गया जिसकी पहचान जीडी रमेश रंजन निवासी बिहार के जिला अरा के तौर पर हुइ है।वहीं मारे गए दोनों आतंकवादी भी इस्लामिक स्टेट आफ जम्मू-कश्मीर (ISJK) संगठन से हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने यह हमला सुबह 11.30 बजे के करीब किया। हाईवे पर स्थित लावेपोरा नारबल इलाके में वाहनों की जांच के लिए सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन ने यह नाका स्थापित किया है। इस नाके से कुछ ही दूरी पर टीके कॉलेज भी है। स्कूटी पर सवार तीन आतंकवादी अचानक नाके पर पहुंचे और वहां तैनात जवानों पर गोलीबारी करते हुए फरार होने की कोशिश करने लगे। इस बीच सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि अन्य जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन लेते हुए भाग रहे आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। इस दौरान दो आतंकवादियों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया।तीसरे आतंकवादी को भी गोली लगी परंतु वह घायल अवस्था में साथ लगते रिहायशी इलाके में छिप गया। तभी हमले के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे एसओजी, सेना व सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तीसरे आतंकवादी की तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक चले इस तलाशी अभियान के बाद तीसरे आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर घायल अवस्था में हिरासत में ले लिया गया। उसे शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा में भर्ती कराया गया है। अभी उसकी हालत गंभीर बताइ जा रही है। उससे हथियार भी बरामद हुए हैं।ये तीनों आतंकवादी इस्लामिक स्टेट आफ जम्मू-कश्मीर (ISJK) संगठन से संबंधित हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान खतिब उल दास निवासी वागहामा बिजबेहाड़ा अनंतनाग, जियाउल रहमान अर्थ बडगाम के तौर पर हुइ है। घायल आतंकी उमर आतंकवादियों के लिए ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम करता है।Posted By: Rahul Sharmaडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran February 05, 2020 07:01 UTC