संक्रमण के साथ घटा मौत का आंकड़ा: बाड़मेर में घट रहा कोरोना संक्रमण, 101 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए तो 203 हुए रिकवर - News Summed Up

संक्रमण के साथ घटा मौत का आंकड़ा: बाड़मेर में घट रहा कोरोना संक्रमण, 101 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए तो 203 हुए रिकवर


Hindi NewsLocalRajasthanBarmerCorona Infection Declines 101 New Corona Positive In Barmer, 203 RecoveriesAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसंक्रमण के साथ घटा मौत का आंकड़ा: बाड़मेर में घट रहा कोरोना संक्रमण, 101 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए तो 203 हुए रिकवरबाड़मेर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाड़मेर में लॉकडाउन के दौरान सूनी सड़क।बाड़मेर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार घटता जा रहा है। करीब सात दिन पहले तक एक दिन में 400-500 केस आते थे अब नए पॉजिटिव केस घटकर 100 के आसपास हो गए हैं। सोमवार को 101 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए तो इससे डबल 203 रोगी रिकवर हुए हैं। एक रोगी की मौत हुई है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि जिले में सोमवार को प्राप्त 1355 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 101 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इसमें से 1254 नेगेटिव आए हैं। एक्टिव केस घटकर 1179 हो गये हैं एवं एक मरीज की मृत्यु हो गई। 203 मरीज रिकवर हुये हैं। नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15413 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 467 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 24, 2021 15:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */