'संविधान मुझे अनुमति देता है...' : नवरात्र में मीट दुकानों पर बैन के ऐलान पर बोलीं TMC सांसद - News Summed Up

'संविधान मुझे अनुमति देता है...' : नवरात्र में मीट दुकानों पर बैन के ऐलान पर बोलीं TMC सांसद


संसद में आसन पर टिप्पणी सदन की गरिमा का उल्लंघनः महुआ मित्रा मामले में बोले स्पीकरMCD बिल पर दिल्‍ली विधानसभा ही ले सकती है फैसला, संसद यह नहीं कर सकती : TMC सांसद महुआ मोइत्रा"मांस की दुकानों पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करेंगे": NDTV से बोले दक्षिणी दिल्ली के मेयरदक्षिण दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा था कि नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानों पर प्रतिबंध को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह कदम शिकायतों के बाद लिया गया था और इससे किसी की भी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन नहीं होता है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर सूर्यन ने कहा, "हम सभी मांस की दुकानों को सख्ती से बंद कर देंगे. सूर्यन ने एनडीटीवी से कहा कि हमने दिल्लीवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है, क्योंकि लोगों ने मुझसे शिकायत की. उपवास रखने वाले लोगों को खुले में मांस काटने में परेशानी हो रही थी.


Source: NDTV April 06, 2022 07:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */