वामिका को सीने से लगाकर उतरीं अनुष्का अनुष्का ने छह महीने की बेटी को सीने से चिपका रखा था। बैकपैक लादे अनुष्का जैसे ही बस से बाहर निकलीं, कैमरों के फ्लैश चमकने लगे।तेज कदमों से आगे बढ़ चलीं अनुष्का अनुष्का काफी तेजी से एयरपोर्ट की ओर जा रही थीं। वह नहीं चाहती थीं कि वामिका की एक झलक भी किसी को मिले।मिल गई क्यूट वामिका की एक झलक अनुष्का ने लाख कोशिश की मगर वामिका ने हलकी सी झलक दिखला ही दी। मां के सीने से चिपकीं वामिका मीडिया के कैमरों की तरफ ही देख रही थीं।फैन्स कब देख पाएंगे वामिका का चेहरा? पिछले दिनों विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के सवालों का जवाब दिया था। जब उनसे पूछा गया कि 'वामिका' का मतलब क्या है और फैन्स कब बेबी का चेहरा देख पाएंगे तो उन्होंने जवाब दिया, "वामिका मां दुर्गा का एक और नाम है।'' कोहली ने कहा था, "बतौर कपल हमने तय किया है कि हम अपने बच्चे को तबतक सोशल मीडिया से दूर रखेंगे जबतक वो समझ नहीं जाती कि सोशल मीडिया है क्या और फिर वह खुद फैसला ले सकती है।"इंग्लैंड जा रही है क्रिकेटर्स की फैमिली सभी क्रिकेटर्स 14 दिन के बायो-सिक्योर बबल के बाद इंग्लैंड जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर कुछ यूं नजर आईं अनुष्का शर्मा।अश्विन की बेटियां भी जा रही हैं साथ टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति और बेटियां भी उनके साथ इंग्लैंड जा रही हैं।
Source: Navbharat Times June 03, 2021 06:53 UTC