Hindi NewsLocalUttar pradeshJaunpurSujanganjSunderkand Recitation At Chaura Mata Temple In Sabeli Padan Jaunpur News, Latest Jaunpur News, Jaunpur Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarसबेली पड़ान के चौरा माता मंदिर में सुन्दरकाण्ड पाठ: मातृशक्ति ने किया सस्वर वाचन, श्रद्धालुओं को मिला प्रसादश्यामशंकरपाण्डेय | सुजानगंज(मछलीशहर ), जौनपुर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकचौरा माता मंदिर।सबेली पड़ान स्थित ग्राम देवी चौरा माता मंदिर (दुर्गा देवी) में मातृशक्ति द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का सस्वर वाचन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र की मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम के दौरान, किसी भी वाद्य यंत्र का उपयोग नहीं किया गया था। इसके बावजूद, मातृशक्ति की प्रस्तुति को उपस्थित श्रोताओं ने खूब सराहा और उसकी प्रशंसा की।पाठ के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद, आरती का आयोजन किया गया। इसके उपरांत, मंदिर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोमल देवी, कुमारी सौम्या, प्रतिमा देवी, शांति देवी, रागिनी देवी, अनुष्का, आकांक्षा और प्रीति की भूमिका सराहनीय रही।कार्यक्रम के अंत में, संयोजिका नीलम पांडे ने सभी उपस्थित लोगों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Source: Dainik Bhaskar December 29, 2025 17:06 UTC