सर्द मौसम में पोल्ट्री अलर्ट: ब्रूडर के बिना चूजों की सुरक्षा मुश्किल, किसान रहें सतर्क, जानें मुर्गी पालन प्रंबधन के बारे में सबकुछ - News Summed Up

सर्द मौसम में पोल्ट्री अलर्ट: ब्रूडर के बिना चूजों की सुरक्षा मुश्किल, किसान रहें सतर्क, जानें मुर्गी पालन प्रंबधन के बारे में सबकुछ


ठंड के मौसम में पोल्ट्री पालकों के लिए सबसे ज्यादा सतर्क रहने का समय होता है. खासतौर पर चूजों के पालन में तापमान प्रबंधन अगर सही न हो, तो मृत्यु दर तेजी से बढ़ जाती है. इसके अलावा जिस तरह से पहले सप्ताह में चूजों को लगभग 32–35 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत होती है. इसके लिए धान की भूसी या लकड़ी की बुरादे का इस्तेमाल करें और समय-समय पर उसे बदलते रहें और साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें. संतुलित आहार और पानी का प्रबंधठंड के मौसम में चूजों की ऊर्जा जरूरत बढ़ जाती है.


Source: Dainik Jagran January 15, 2026 10:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */