सारा अली खान के सामने नहीं गली करीना कपूर खान की दाल, कल की आई लड़की एक झटके में ले गई लाइमलाइट - News Summed Up

सारा अली खान के सामने नहीं गली करीना कपूर खान की दाल, कल की आई लड़की एक झटके में ले गई लाइमलाइट


बॉलीवुड गलियारे में एक्ट्रेसेस के बीच फैशन फेसऑफ दिनों बेहद आम हो गया है। महंगे-महंगे कपड़ों से लेकर डिज़ाइनर बैग्स, स्टाइलिश दिखने वाली एक्ससेरीज और जूतों पर लाखों खर्च करने वाली यह हसीनाएं अब इस बात की रत्ती भर फिक्र नहीं कर रही हैं कि एक जैसे कपड़े पहनने पर लोग क्या कहेंगे। हां, उन्हें फिक्र है तो केवल इस बात कि उनका लुक दूसरी बालाओं से एकदम हटकर हो। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि करीना कपूर खान और सारा अली खान की जेब्रा पैटर्न वाली तस्वीरें इस बात की गवाह हैं।


Source: Navbharat Times June 04, 2021 04:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */