नए साल के पहले दिन कच्चे तेल में हलचल देखने को मिल रही है. बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में 2020 के बाद की सबसे बड़ी सालाना गिरावट दर्ज की गई है और आज शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है. पूरे दिन के कारोबार में 2,113 शेयरों में तेजी आई, 1,872 शेयर गिरे और 159 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए. बाजार में मिले-जुले रुझान है, जहां 1,930 शेयरों में तेजी, 1,618 में गिरावट और 166 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. January 1, 202611:16 IST Adani power share price: अडानी पावर के शेयरों में जोरदार तेजी, दिन के कारोबार में 5.8% उछाल Adani power share price: 1 जनवरी 2026 को अडानी पावर लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.
Source: NDTV January 01, 2026 14:21 UTC