आजीविका: सिंह राशि वालो के लिए आज का दिन व्यापार में अच्छी बिक्री को दर्शाने वाला रहेगा। व्यापार में कुछ नए बड़े ऑर्डर मिलने से बिक्री बढ़ती हुई प्रतीत होगी। कर्मचारियों में अपने काम को लेकर अधिक उत्साह दिखेगा। भूमि संबंधी किसी सौदे को लेकर चर्चा आएगी बढ़ सकती है लेकिन भूमि संपत्ति के कागजों की जांच में कोई लापरवाही ना बरतें। नौकरी पेशा वर्ग में कार्य क्षेत्र पर महिलाओं का कार्य प्रदर्शन अच्छा रहेगा।पारिवारिक जीवन: परिवार में पति-पत्नी के मध्य अच्छा आपसी तालमेल देखा जाएगा। दोनों एक दूसरे को सहयोग करते दिखेंगे।स्वास्थ्य: सर्द मौसम में ठंड के कारण सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है। वायु विकार और उदर संबंधी परेशानी की भी आशंका है। खान-पान संयमित रखें।सुझाव: स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में किसी भी प्रकार से कोई लापरवाही न बरतें। घरेलु नुस्खों के चक्कर में ना पड़ें।ऐस्ट्रॉलजर अमित सोनीaks@hotmail.co.in
Source: Navbharat Times December 25, 2020 01:07 UTC