सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश, ठंड में पांच तक बंद रखें सभी बोर्ड के स्कूल - News Summed Up

सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश, ठंड में पांच तक बंद रखें सभी बोर्ड के स्कूल


राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर ठंड को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने समीक्षा बैठक में बढ़ती ठंड को लेकर अधिकारियों को काफी निर्देश जारी किए। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मुख्यमंत्री ने भीषण शीतलहर को देखते हुए प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूलों को पांच जनवरी तक बंद कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्देश ICSE, CBSE और UP ‍बोर्ड के सभी स्कूलों के लिए है। सभी स्कूलों को पांच जनवरी तक बंद रखें। प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कक्षा एक से 12 तक सभी बोर्ड के स्कूलों में पांच जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश प्रदेश में संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई और अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। सभी विद्यालयों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव और बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले ठंड के कारण 29 दिसंबर से एक जनवरी तक सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे, अब तीन जनवरी से फिर से छुट्टी बढ़ा दी गई है। हालांकि तीन को हजरत अली का जन्म दिवस पर पहले से अवकाश घोषित है, चार जनवरी को रविवार है। ऐसे में पांच जनवरी ठंड की वजह से छुट्टी रहेगी। अब विद्यालय छह जनवरी को खुलेंगे। वहीं परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है।


Source: Dainik Jagran January 02, 2026 14:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */