बिहार में एक दिन में कोरोना से सर्वाधिक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुईआरा के मरीज की 26 मई और भागलपुर के युवक की 28 मई को मौत हो गई थीदैनिक भास्कर May 29, 2020, 07:01 PM ISTपटना. बिहार में शुक्रवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत की खबर आई। इनमें दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन और एक प्राइवेट गाड़ी से लौटे थे। सीवान के बुजुर्ग की एनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, आरा और भागलपुर के एक-एक शख्स की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 पहुंच गई है।आरा के युवक की 26 मई को मौत हो गई थी। आज जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटा था और तरारी प्रखंड में बने क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहा था। तबीयत बिगड़ने पर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जांच के लिए सैंपल पटना भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग ने मजदूर के संपर्क में आए सभी लोगों के जांच कराने के निर्देश दिए हैं।सीवान के बुजुर्ग के बारे में बताया जा रहा है कि वह प्राइवेट गाड़ी से मुंबई से लौट रहे थे और इसी दौरान छपरा में उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां कोरोना के लक्षण मिलने पर एनएमसीएच रेफर किया गया। 28 मई को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मृतक का नाम नंद पांडे है और वे सीवान के पनवारी के रहने वाले थे। लकवा, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से भी जूझ रहे थे।भागलपुर के मरीज के बारे में बताया जा रहा है कि वह मुंबई से लौटा था और अपने घर में ही रुका था। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल की जांच की। शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिले में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है।इससे पहले पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत के अलावा भोजपुर, जहानाबद, नालंदा, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण, सासाराम, सीवान और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है।
Source: Dainik Bhaskar May 29, 2020 13:07 UTC