'सुन लो रे! मध्य प्रदेश छोड़ दो, नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा', माफियाओं को CM शिवराज ने यूं हड़काया - News Summed Up

'सुन लो रे! मध्य प्रदेश छोड़ दो, नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा', माफियाओं को CM शिवराज ने यूं हड़काया


उन्होंने कहा, "सुशासन का अर्थ है, जनता परेशान न हो... दादा, गुंडे, बदमाश, अब किसी को नहीं चलने दूंगा. 10 दिन पहले भी शिवराज सिंह ने जबलपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए ऐसी ही हातें कही थीं. उन्होंने तब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जिक्र करते हुए कहा था, "कमलनाथ जी सुन लो.. मेरी जनता ही मेरा भगवान है. शिवराज सरकार की पहल, अब कार्यक्रमों से पहले होगी 'बेटियों की पूजा'सीएम ने किसानों के मुद्दे पर भी विपक्ष पर हमला बोला था और कहा था कि कमलनाथ और दिग्गी राजा के मन में अब अचानक किसान प्रेम जाग चुका है. उनके उपवास पर चुटकी लेते हुए कहा था कि अगर उपवास करना ही है तो पश्चाताप का करो, क्योंकि आपने किसानों को रुलाया है.


Source: NDTV December 25, 2020 09:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */