दोस्तों के पीरियड्स आ गए थेहॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि जब उनकी सभी सहेलियों को छठी से नौवीं क्लास के बीच पीरियड्स आ गए थे, तब उन्हें अभी तक पीरियड्स नहीं आए थे। उनकी मां चिंतित हो गईं और कंगना के डॉल हाउस से खेलने को लेकर बेहद गुस्सा हो गईं। उन्हें लगा कि गुड़िया ही पीरियड्स में देरी का कारण हैं, इसलिए उन्होंने गुड़िया फेंक दीं।
Source: Navbharat Times January 29, 2026 11:56 UTC