सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट, चेक करें दिल्ली से कोलकाता तक के रेट - News Summed Up

सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट, चेक करें दिल्ली से कोलकाता तक के रेट


Gold Silver Price Today 25 November: जिन घरों में शादियां हैं आज उनके लिए आज खुशखबरी है। सोने-चांदी के भाव में आज बड़ी गिरावट है। आज 24 कैरेट सोना 1089 रुपये सस्ता होकर 76698 रुपये प्रति 10 ग्राम के औसत रेट से खुला। जबकि, चांदी के भाव में आज 1762 रुपये की भारी गिरावट है। आज चांदी 89088 रुपये पर खुली। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।दिल्ली में सोने-चांदी के भाव लाइव मिंट के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 79803.0 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। पिछले हफ्ते सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 76493.0 रुपये थी। आज चांदी का भाव 95000 रुपये प्रति किलोग्राम है और पिछले सप्ताह 92500 रुपये प्रति किलोग्राम थी।चेन्नई में आज सोने का भाव चेन्नई में आज सोने का भाव 79651 रुपये प्रति 10 ग्राम है और पिछले सप्ताह 10 ग्राम के लिए 76341 रुपये थी। जबकि, चेन्नई में आज चांदी का भाव 103600 रुपये प्रति किलोग्राम है और पिछले सप्ताह 101600.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी।मुंबई में सोने का भाव आज 10 ग्राम के लिए मुंबई में सोने का भाव 79657 रुपये है और पिछले सप्ताह सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 76347.0 रुपये थी। जबकि, मुंबई में आज चांदी का भाव 94300.0 रुपये प्रति किलोग्राम है और पिछले सप्ताह 91800.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी।


Source: NDTV November 25, 2024 10:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */