सोहनपुर मार्केट में गंदगी का अंबार: खुले नाले से ग्रामीण परेशान, बीमारियों का खतरा बढ़ा - Inguri Saray(Bhatpar rani) News - News Summed Up

सोहनपुर मार्केट में गंदगी का अंबार: खुले नाले से ग्रामीण परेशान, बीमारियों का खतरा बढ़ा - Inguri Saray(Bhatpar rani) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshDeoriaIngurisarayHeaps Of Garbage In Sohanpur Market Deoria News, Latest Deoria News, Deoria Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarसोहनपुर मार्केट में गंदगी का अंबार: खुले नाले से ग्रामीण परेशान, बीमारियों का खतरा बढ़ाजाहिर आलम | इंगुरी सराय(भाटपार रानी), देवरिया 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकनाले में जमा गंदगी।सोहनपुर मार्केट क्षेत्र में गंदगी और खुले नाले की समस्या गंभीर होती जा रही है। बाजार के बीचों-बीच बहता गंदा पानी और फैला कचरा स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। नाले में जमा गंदगी, प्लास्टिक और सड़े-गले कचरे से दुर्गंध फैल रही है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी दिक्कतें हो रही हैं।स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस नाले की सफाई लंबे समय से नहीं की गई है। बारिश के दौरान यह नाला ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है। इससे आवागमन बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है।इस गंदगी के कारण मच्छरों और कीटों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।दुकानदारों का कहना है कि गंदगी के चलते ग्राहक बाजार आने से कतरा रहे हैं, जिससे उनके व्यवसाय पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाले की सफाई कराने, कचरा हटाने और इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है, ताकि सोहनपुर मार्केट को राहत मिल सके।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2026 05:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */