प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 12वीं कक्षा के छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ बिना किसी औपचारिक कार्यक्रम के अचानक ही संवाद किया। शिक्षा मंत्रालय की ओर से डिजिटल माध्यम से आयोजित इस संवाद में अचानक पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों को किसी भी परीक्षा को लेकर कभी भी तनाव में नहीं रहना चाहिए। इस दौरान एक छात्र ने कहा कि-सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं..सरकार के सीबीएससी के 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसल पर कहा कि सर सलामत तो पगड़ी हजार। पीएम ने इसके जवाब में कहा कि बिल्कुल हमारे यहां भी कहते हैं कि-हेल्थ इज वेल्थ। प्रधानमंत्री ने छात्रों से पूछा कि वह क्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और चैम्पियंस लीग देखना पसंद करेंगे या फिर ओलिंपिक का इंतजार करेंगे।
Source: Navbharat Times June 03, 2021 17:26 UTC