हत्या, अपहरण, नशा माफियाओं से दहल रहा MP का ‘‘REWA’’ - News Summed Up

हत्या, अपहरण, नशा माफियाओं से दहल रहा MP का ‘‘REWA’’


REWA NEWS: बीते एक सप्ताह से रीवा में हत्या, हत्या के प्रयास, गाजा तस्करो के नाम रहा। रीवा में अपराधियों को बोलबाला हैं। सोमवार की अलसुबह मच्छरदानी के अंदर सो रहे मासूम को बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया।शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज चौराहा से 6 माह के मासूम बालक के अपहरण का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने पूरी घटना को अंजाम दिया। सोमवार की अलसुबह मच्छरदानी के अंदर सो रहे मासूम को आरोपी उठा ले गए। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब तक उसके माता पिता उठे तब तक बाइक सवार दो बदमाश भाग निकले।घटना के बाद पीड़ित परिवार पुलिस थाना के चक्कर लगा रहा है, साथ ही मासूम को सुरक्षित पाने मदद की गुहार लगा रहा है। घटना के 48 घंटे बाद भी मासूम बच्चे का पता नहीं लग सका है. जिससे परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। सिविल लाइन पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख कर आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। पुलिस ने संदेहियों को भी पकड़ा है, जिनसे पूछताछ चल रही है।राजस्थान से आकर रीवा में पाल रहे थे पेटघटना के संबंध में मासूम बच्चे के पिता अरविंद ने बताया कि वो राजस्थान से परिवार के साथ रीवा आए हुए थे, चारपहिया वाहन सवारों को धूप से बचाते कार को एसैसिरीज बेचकर वो परिवार का पालन पोषण करते है। कॉलेज चौराहे के पास ही रविवार-सोमवार की अलसुबह वो परिवार सहित बच्चों के साथ सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब तीन बजे बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाश उनके 6 माह के मासूम बच्चे का अपहरण कर बाइक से फरार हो गए। बुधवार को पूरा मामला प्रकाश में आया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश सरगर्मी से कर रही है।मच्छरदानी के अंदर सो रहा था मासूमबच्चे की मां मनीषा ने बताया कि बाई ने बताया कि वो अपने तीन साल और 6 माह के बच्चे और पति के साथ कॉलेज चौराहे में चेन सेट बेचने का काम करते हैं। बीते 6 और 7 मई की दरमियानी रात तकरीबन 3 बजे वे अपने दो बच्चों के साथ सो रहे थे। इसी दौरान चाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने उनके 6 माह के बच्चे को मच्छरदानी के अंदर से बाहर निकाला और बाइक से चंपत हो गए। जब उनकी नींद खुली तो शोर मचाया लेकिन वो नजरों से ओझल हो गए।सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाशपुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया, जिसमें बाइक सवार दो बदमाश बच्चे को ले जाते नजर आ रहे है। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि बच्चे का पता लगानें पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने टीम गठित कर दी है। कुठ संबंहिटों से पुश्ताठ चल रही है। मासूम की खोजबीन के प्रयास जारी है।


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2024 07:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */