और पढ़ेंनजम सेठी ने पाकिस्तानी टीवी चैनल दुनिया न्यूज पर एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान के पास जो परमाणु बम है वो इस्लामिक बम नहीं है. ये रक्षात्मक बम है, ये एंटी इंडिया बम है. पत्रकार नजम सेठी ने पाकिस्तान की मंशा का खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अभी तक भारत के साथ एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया है. पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान के पास जब तक बम रहेगा. दुनिया के देशों को ऐसा लगता रहेगा कि आप किसी न किसी स्टेज पर न्यूक्लियर बम नहीं तो इस बम की तकनीक किसी इस्लामिक देश को दे सकते हैं.
Source: NDTV January 12, 2026 13:08 UTC